पंजाबी देशी तड़का नाम के ढाबे में होता था डोडा का कारोबार, 15 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने 15 किलो 210 ग्राम डोडा पाउडर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
     मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान बरेली उत्तर प्रदेश से आ रही बिना नंबर की मोटर साइकिल को रोका। जिसमें सवार हरपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी रिसौलीफार्म थाना बहेडी जिला बरेली  की तलाशी में इसके कब्जे से 200 ग्राम डोडा पाउडर बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह डोडा पाउडर दो हजार रुपये प्रति 100 ग्राम के हिसाब से पंजाबी देशी तड़का के मालिक सुखदेव सिंह से खरीदकर लाया है। जिसकी सामने ही पंजाबी देशी तड़का नाम से खाने की दुकान /ढाबा है। पंजाबी ढाबे में पुलिस ने तत्काल दबिश दी तो मौके पर सुखदेव सिंह पुत्र  चांद सिंह निवासी सितौनामलपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली, हाल निवासी गुरूनानक फार्म बरी मौजूद मिला। तलाशी में इसके कब्जे से 15 किलो 10 ग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ।

सुखदेव सिंह काफी समय से बरा में अपने पंजाबी देशी तड़का ढाबा में डोडा बेच रहा था। सुखदेव सिंह ने बताया कि यह डोडा वह बिहार से दस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से ट्रक चालकों के माध्यम से मंगाता है। अपने ढाबे पर आने जाने वाले ट्रक चालकों व नशेडिय़ो को 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद डोडा की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी है। सीओ शर्मा ने बताया की नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, सुरेन्द्र सिंह रिगवाल, गजेन्द्र सिंह, दीपक विष्ट, चारू चन्द पन्त, मनोज मेहरा आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119