गुणवत्ताविहीन डामरीकरण , घोर लापरवाही का जीता जागता उदाहरण बागेश्वर-अमसरकोट-डोबा-धारी-चौहना-गिरेछीना -सोमेश्वर मोटर मार्ग

खबर शेयर करें

बागेश्वर:-घटिया कार्यशैली, गुणवत्ताविहीन डामरीकरण , घोर लापरवाही और भृष्टतंत्र का जीता जागता उदाहरण बागेश्वर-अमसरकोट-डोबा-धारी-चौहना-गिरेछीना -सोमेश्वर मोटर मार्ग में जिस पर सफर अब दिन-प्रतिदिन बेहद खतरनाक होता जा रहा है। बागेश्वर से सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा जाने के लिए शार्टकट मार्ग है यह, लेकिन खस्ताहाल होने की वजह से इस पर सफर सुगम नहीं हो पा रहा। गांव के गणिया निवासी पूजा देवी पत्नी विक्रम सिंह को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर रात 9 बजे गाड़ी बुक करके आशा कार्यकर्ती तारा देवी की सहायता से बागेश्वर हास्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन सड़क की बदहाली के चलते इतना वक्त लग गया कि रास्ते में ही रात 10:30 बजे धारी से नीचे नैलगाड़ा के बैंड में ही पूजा का प्रसव हो गया।
हांलांकि उसके बाद प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाया गया। आशा कार्यकर्ती तारा देवी ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं।


न जाने कब इस महत्वपूर्ण सम्पर्क मार्ग की जिम्मेदार विभाग और प्रशासन सुधि लेगा? बागेश्वर -गिरेछीना सड़क की अत्यंत बदहाली से आक्रोशित होकर क्षेत्र के लोगों और वाहन चालकों ने सड़क जाम कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। सीमीनरगोल गाँव के सामाजिक एवम आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों लोगों में चौहना के पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, समाजरणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह,चन्द्र सिंह रमेश सिंह,कमल सिंह मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119