अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों में छापेमारी, दो मेडिकल स्टोर सील

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। डीएम के निर्देश के बाद शहर में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर से अभियान शुरू कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम ने बनभूलपुरा स्थित मेडिकल स्टोर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान खामियां मिलने पर दो मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया, जबकि दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में ड्रग विभाग की टीम ने बनभूलपुरा स्थित कई मेडिकल स्टोरों में औचक छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया उनको शिकायत मिली थी कि इंदिरानगर गोपाल मंदिर लाइन नंबर 17, 8 और उसके आसपास के क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोरों में बहुत सारी खामियां हैं। शिकायत मिलने पर टीम ने कई मेडिकल स्टोरों की जांच की जिसके बाद दो मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए जबकि दो मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस निरस्त किया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119