बारिश से ढहा मकान, मां-बेटे सहित तीन की मौत-
देहरादून। भारी बारिश के चलते क्षेत्र में हुई घटना का जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए,मौके पर तैनात अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये। राजपुर के अंतर्गत काठ बंगला में आवास ढहने और मलवा घुसने से तीन लोगों की जनहानि हुई है।जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ, पुलिस व संबंधित अधिकारी ने रेस्क्यू कर तीन शव बरामद की गई है तथा पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्रवाई गतिमान है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री माननीय गणेश जोशी जी भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सोंग नदी,सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी को पुल की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता का निरीक्षण किया। प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पालतू पशु होने की सूचना पर मौके पर जाकर एसडीआरएफ के माध्यम से गाय का रेस्क्यू कराया गया। जिलाधिकारी ने पशुओं को जलभराव स्थल से संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पशुओ का रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com