थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रैली का आयोजन

खबर शेयर करें

कविता रावल

गंगोलीहाट नगर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गंगोलीहाट थाना प्रभारी मंगल सिंह के नेतृत्व में जीआईसी से बाजार होते हुए खेतीगाड़ा तक पुलिस, पीआरडी ,होमगार्ड ,ग्राम प्रहरी व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने एक रैली का आयोजन किया। वही थाने के सरकारी वाहन के माइक से नगर क्षेत्र में लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया व नशे के प्रभाव से प्रभावित हो रहे परिवारों के संबंध में सजग किया गया ।

वही आम लोगो से आज और अभी से ही बीड़ी ,सिगरेट, तंबाकू, गुटखा ,पान मसाला, शराब, स्मैक, चरस ,गांजा, कोकीन, हीरोइन, को छोड़ने का अनुरोध किया गया । वही थाना प्रभारी मंगल सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे की लत में पड़ गए हो उन्हें नशे की लत से मुक्ति दिलाने हेतु सहयोग करें एवं नशे को शौक के तौर पर न लेने का आग्रह किया। इस दौरान , पुलिस, होमगार्ड,पीआरडी जवान,सहित तमाम व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119