रानीखेत के राय साहब हरकिशन लाल शाह की 0.32 बोर की रिवॉल्वर एवं 0.410 बोर की स्टिक गन बनी अल्मोड़ा गोविंद वल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा को दान स्वरूप भेंट की-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 7 अगस्त 2022
डॉ एनसी शाह पुत्र गौरी लाल शाह, निवासी जगती गंज सदर बाजार रानीखेत द्वारा राय साहब हरकिशन लाल शाह की 0.32 बोर की रिवॉल्वर (सीरियल नंबर 1984) 5 जिंदा कारतूस सहित एवं 0.410 बोर की स्टिक गन (सीरियल नंबर 527) 1 जिंदा कारतूस सहित तथा दोनो शास्त्रों की लाइसेंस बुक पंडित गोविंद वल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा को दान स्वरूप भेंट की गई।
उपरोक्त कोल्ट रिवॉल्वर व स्टिक गन राय साहब हरकिशन लाल शाह द्वारा ब्रिटिश ऑफिसर से 1922-23 में क्रय की गई थी। उक्त स्टिक गन अपने आप में एक अद्भुत शस्त्र है, जो कि सामान्यतः एक छड़ी के रूप में प्रतीत होती है। परंतु यह एक सिंगल बैरल गन है जिसकी मारक क्षमता 150 गज है। ऐसा माना गया है कि 1922 में भारत में केवल 13 स्टिक गन ही उपलब्ध थी।
उपरोक्त शस्त्रों को राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में लाने हेतु राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा के प्रभारी निदेशक डॉ सीएस चौहान, वीथिका सहायक जन्मजेय तिवारी, रवि बिष्ट, छायाकार शेखर उपाध्याय( क्षेत्रीय पुरातात्विक इकाई) समेत अन्य रहे तथा इस अवसर पर डॉ एनसी शाह, राजीव शाह तथा एम सी शाह समेत अन्य रहे।
राजकीय संग्रहालय के प्रभारी निदेशक डॉ सीएस चौहान ने जनता से निवेदन किया है कि यदि किसी के पास कोई ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व की वस्तुएं/कलाकृतियां जैसे सिक्के, ताम्र पत्र, मूर्तियां, पांडुलिपियां, शस्त्र, आभूषण आदि उपलब्ध हों तो उन्हें पंडित गोविंद वल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा को दान स्वरूप भेंट कर संग्रहालय की शोभा बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com