प्राथमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के 2100 रिक्त पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
देहरादून। प्राथमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के 2100 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विभागीय अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही जनपदवार रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के लगभग 2100 पद रिक्त हैं। इनमें से 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, जबकि शेष 1649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश निदेशक प्राथमिक शिक्षा को दे दिए गए हैं।
डा. रावत ने कहा कि चूंकि प्राथमिक शिक्षक जनपद कैडर के अंतर्गत आते हैं, इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति भी जिला स्तर से ही जारी की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) के माध्यम से जनपदवार रिक्तियों के अनुसार आवेदन मांगे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पिछले दो वर्षों में 3000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने के मामले में न्यायालय जाने से भर्ती प्रक्रिया बाधित रही थी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर वर्ष 2017 से 2019 तक के एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को भर्ती में शामिल करने का निर्णय लिया है। साथ ही सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी नियमावली में जोड़ा गया है।
डा. रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, जिससे प्राथमिक शिक्षा का ढांचा और अधिक मजबूत हो सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

पाताल भुवनेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा को नए धान के चावल का लगेगा भोग
ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, यूपी पुलिसकर्मी पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
लालकुआं पुलिस ने 210 नशीले इंजेक्शन के साथ गोरापड़ाव व हल्द्वानी दो तस्कर पकड़े
रजत जयंती पर महिला दुग्ध समितियों में सामूहिक गोष्ठियां आयोजित