बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील हो गई और पर्वतीय क्षेत्र का यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। रानीखेत मार्ग पर जबरदस्त मलवा आ गया है। रामनगर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन एवं यात्री बसों में फंसे पड़े हैं। दोनों तरफ वाहनों की कतार है और यात्री परेशान है। वहीं मोहान पुलिस चौकी में भी पानी घुसने की सूचना है, वैली ब्रिज के पास पुराना अपार्टमेंट टूट गया है। जिसके चलते मोहन रानीखेत मार्ग बंद है।

दोपहर बाद हुई वर्षा से मोहान क्षेत्र में बादल फटने से पहाड़ी नाले उफान पर है, सड़के जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर मलवा आ गया। पर्वतीय क्षेत्रों से रामनगर से संपर्क कट चुका है। सड़कों पर पानी कम नहीं होने के कारण सड़कों से मालवा नहीं हटाया जा सका और वहां पर जेबीसी पहुंच गई है पानी कम होते ही मलवा हटाने सड़क खोलने का काम शुरू हो जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने बच्चे को पिलाया जहर, खुद भी गटका, बच्चे की मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119