तीन सप्ताह से बंद है 35 करोड़ की लागत से बनी सरयू- दन्यां लिफ्ट योजना

खबर शेयर करें

–40 ग्राम पंचायतों के दो सौ से अधिक गांवों के लोग हुए परेशान

गणेश पाण्डेय, दन्यां

 सरयू -बेलक दन्यां पंपिंग योजना बीते तीन सप्ताह से बंद है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से 40 ग्राम पंचायतों के दो सौ से अधिक गांवों में पेयजल की जबर्दस्त किल्लत हो रही है। धौलादेवी ब्लाक के अनेक जनप्रतिनिधियों ने पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता


पांच साल पूर्व सरयू नदी से 35 करोड़ से अधिक की लागत से लिफ्ट पेयजल योजना बनाई गई थी। इस योजना से धौलादेवी ब्लाक में 40 ग्राम पंचायतों के दो सौ से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति होती है। योजना निर्माण के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी के चलते बरसात में इनटेक वैल से पानी लिफ्ट होना बंद हो जाता है। पिछले 21 दिनों से पानी लिफ्ट न होने से दो सौ से अधिक गांवों में पेयजल के लिए मारामारी मची है। क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह में आपूर्ति सुचारू न होने पर पेयजल निर्माण निगम के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

वर्जन

काफी दिनों से लगातार बारिश होने से सरयू नदी उफान पर है। इनटेक वैल में गाद भर गया है। बरसात के मौसम में स्थानीय गधेरों का पानी इनटेक वैल में डालकर लिफ्ट करने की वैकल्पिक व्यवस्था गतिमान है ।
    दीपक जोशी अवर अभियंता, पेयजल निर्माण निगम अल्मोड़ा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119