एसडीएम संगीता कनौजिया की मौत पर शोक-सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से एम्स में थी भर्ती
रुड़की। चार महीने से एम्स ऋषिकेश में भर्ती पीसीएस अधिकारी संगीता कनौजिया का गुरुवार को निधन हो गया। लक्सर एसडीएम रहते हुए इसी 26 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से वह एम्स में भर्ती थी। दुर्घटना में उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी साल मई के महीने में शासन ने संगीता कनौजिया को लक्सर एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी थी। लक्सर में एसडीएम आवास खाली न होने के कारण वह हरिद्वार के सरकारी आवास से लक्सर आ जा रही थी। 26 अप्रैल को लक्सर आते समय सोलानी नदी के पुल पर उनके सरकारी वाहन को बड़े ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में एसडीएम का सरकारी वाहन चला रहे हैं पीआरडी के जवान गोविंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
एसडीएम संगीता को बहुत अधिक गंभीर चोट लगी थी। इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। कई बार ऑपरेशन के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार सुबह अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही लक्सर तहसील में शोक छा गया। सिविल बार एसोसिएशन ने बैठक कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। तहसील मुख्यालय पर कार्यरत कर्मचारियों ने भी मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com