अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, खनन माफियाओं की तलाश जारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहनी रेंज में गुरुवार को वन विभाग और पुलिस टीम ने बौर नदी में छापेमारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर सीज कीं। रेंजर प्रदीप कुमार असगोला ने बताया कि बौर नदी में अवैध खनन की सूचना पर डिप्टी रेंजर गोपाल कृष्ण कपिल के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की।

टीम के बौर नदी में पहुंचते ही खनन माफिया भाग निकले। इस दौरान टीम ने दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बरहनी रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि खनन में लिप्त वाहन मालिकों व खनन माफियाओं की तलाश की जा रही है। टीम में वन रक्षक लक्ष्मी दत्त भट्ट, विनोद जोशी, पुलिस कांस्टेबल किशन नाथ, गगन भंडारी, स्वरूप सिंह रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119