महाकाली महोत्सव रावलगांव की दूसरी रात्रि पंजाबी गायक सीडीएस भट्टी ने बांधा समा

खबर शेयर करें

कविता रावल की रिपोर्ट
-स्टेज गायक सुनीता मेहरा ने दर्शकों को झूमने को मजबूर किया
–मनोज सामंत के पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके दर्शक
–पूर्व विधायक मीना गंगोला व पद्मश्री डॉक्टर शेखर पाठक ने किया उद्घाटन
–रात 12 बजे तक झूलो में झूलते रहे लोग

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गंगोलीहाट के जी आई सी मैदान में 3 दिवसीय महाकाली महोत्सव के दूसरे रोज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश मंत्री मीना गंगोला तथा पद्मश्री डॉक्टर शेखर पाठक ने संयुक्त रूप से किया। मीना गंगोला ने कहा इस तरह के लोक संस्कृति के महोत्सव पहाड़ की संस्कृति को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। वही डॉक्टर शेखर पाठक ने कहा गंगोलीहाट का इतिहास विद्वानों व लोक कलाकारों से भरा पड़ा हैं। उन्होंने महाकाली महोत्सव समिति रावलगांव की जमकर तारीफ की और कहा ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सीडीएस भट्टी ने स्टार नाइट के कार्यक्रमों मे पंजाबी गीतों की लगातार झड़ी लगाई। वही श्वेता मेहरा के क्रीम पौडरा घसनी किले ने गाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। वही अपर्णा रावल,पुष्पांजलि रावल के कथक नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। गंगोलीहाट की जीबल गांव की रहने वाली श्वेता मेहरा,स्टेज गायक,उत्तराखंड के पहाड़ी,राजस्थानी,हरयाणवी व भोजपुरी में 70 से अधिक गाने व 5 हिंदी फिल्में तथा पंजाबी गीतों के लिए कई वेब सीरीज में अपना लोहा मनवा चुकी है। उनके व उनकी टीम मशकबीन स्टूडियो के द्वारा भी सुंदर प्रस्तुतियां दीं गई। लोक गायक मनोज सामंत व खटीमा की लोक गायिका मनीषा गोस्वामी ने कई एकल पहाड़ी गीतों व भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया।

इधर तक्षशिला पब्लिक स्कूल व हीरा मेमोरियल के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के एंकर दिल्ली के वेद शर्मा,त्रिभुवन बिष्ट व विजय खत्री रहे। महाकाली महोत्सव समिति रावलगांव के अध्यक्ष मुकेश रावल व सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी वालंटियर्स व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इधर कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक देर रात 12 बजे तक महोत्सव में झूलो पर झूलते रहे और शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मदन बिष्ट,पनार चौकी प्रभारी प्रकाश पांडे सहित शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। इधर महोत्सव में भाजपा नेता गोकुल गंगोला,प्रधान गणेश गंगोला,सभासद नीमा परगाई,अध्यक्ष रेणु चौधरी,प्रधान नवीन जोशी,संतोष कुमार,राजेंद्र प्रसाद,सहित कई लोग महोत्सव में मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119