एलबीएस में सूचना प्रौद्योगिकी जागरूकता और पारस्परिक कौशल विकास पर संगोष्ठी
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री में सूचना प्रौद्योगिकी जागरूकता और पारस्परिक कौशल विकास पर संगोष्ठी लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के सभागार में प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता एवं दिशा निर्देशन में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ के द्वारा एक दिवसीय करियर काउंसलिंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्री जय आनंद उनकी टीम के सभी सदस्यों ने छात्र छात्राओं को सूचना प्रौद्योगिकी के करियर में होने वाली संभावनाओं से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम का केंद्र बिंदु क्विज प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शालिनी, पंकज भट्ट, दीक्षा, खुशबू आदि छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ मनीषा कड़ाकोटी, डॉ हेमलता गोस्वामी, डॉ गीता भट्ट, डॉ रीता दुर्गापाल, डॉ कमला पांडे, वसुंधरा लसपाल, डॉ भगवती देवी, डॉ हेमचंद्र पांडे आदि सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com