महिला स्वास्थ्य विषय पर गोष्ठी आयोजित

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं स्वास्थ्य विषय पर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को संतुलित आहार के लिये प्रेरित किया है। बुधवार को संगोष्ठी को संबोधित करते हुये प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने स्वयं सेवियों और छात्र- छात्राओं को पोषण तत्वों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने स्वर्णिम भविष्य के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य की महत्ता को बताते हुए संतुलित आहार के सेवन के लिए संकल्पित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूपा यादव महिलाओं के लिए उचित पोषक तत्वों की महत्ता पर बल दिया है। इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रूपा यादव, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. पूनम, शुभम गंगावार आदि रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119