मोतीनगर हाईवे में जबरदस्त हादसा, दूध के कैंटर व ऑटो में भिड़ंत, सात घायल
हल्द्वानी। मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोतीनगर के पास दूध का कैंटर और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो चालक ऑटो में काफी देर तक फंसा रहा, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सभी घायलों को 108 सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग मोतीनगर चौराहे पर दूध का कैंटर वाहन और ऑटो की जोरदार भिड़ंत में कैंटर ट्रक सड़क से नीचे जा पहुंचा और ऑटो सड़क पर ही पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठे सात लोग घायल हो गए। घटना में ऑटो चालक काफी देर तक ऑटो में फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने काफी मशकत के बाद चालक को ऑटो से बाहर निकाला। सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा की ऑटो चालक लालकुआं से सवारियां लेकर हल्द्वानी को जा रहा था, जबकि दूध का कैंटर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रहा था, जहां दोनों के आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सभी घायल हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com