श्री महाकाली दरबार रामलीला की तालीम जोरों पर-रंगकर्मी देर रात तक तालीम में ले रहे हैं भाग-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
कुमाऊं की प्रसिद्ध रामलीलाओं में शुमार गंगोलीहाट की श्री महाकाली दरबार रामलीला की तालीम 18 दिन से अनवरत रूप से चल रही हैं। तालीम पूर्व तहसील भवन में सायं 7 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन हो रही हैं। श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल,सह निर्देशक किशन उप्रेती,त्रिभुवन बिष्ट,हरगोविन्द रावल,कैलाश सिंह,टी ड़ी उपाध्याय व प्रकाश रावल आदि के निर्देशन में रामलीला के पात्र सुर,लय,ताल व अभिनय के साथ रामलीला के गायन को सीख रहे हैं।
शनिवार की तालीम में वरिष्ठ रंगकर्मी दसरथ के पात्र कैलाश सिंह व विश्वामित्र के पात्र कपिल उप्रेती के बीच मनभावन अभिनय देखने को मिला जिससे नवांगतुक कलाकारों को रामलीला का गायन व अभिनय सीखने को मिला। हारमोनियम में श्यामाचरण उप्रेती व तबले में विशाल कुमार संगत दे रहे है। इस दौरान दर्जनों रामलीला के अभिनय करने वाले पात्र मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com