श्री राम की झांकी नगर में घुमाई, -भरत मिलन समारोह के साथ लीला का समापन

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट संवाददाता
श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं संस्कृति मंच द्वारा शनिवार को श्री राम , सीता माता , लक्ष्मण एवं हनुमान की सजीव झांकी गंगोलीहाट नगर में निकाली गई । झांकी के साथ रावल गांव , शारदे एकेडमी की महिलाओं व बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली । झांकी रामलीला मैदान रावलगांव से सायं तीन बजे जीआईसी होते हुए गंगोलीहाट बाजार, कुंजनपुर , पोस्ट ऑफिस लाइन होते हुए वापस रामलीला प्रांगण में पहुंची । इस दौरान भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान सुग्रीव जामवंत भरत शत्रुघ्न के जयकारा लगे और संपूर्ण गंगोलीहाट नगर क्षेत्र श्री राम की भक्ति में डूब गया ।

वही शाम 8 बजे से जाह्नवी नौले पर साह परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह भरत मिलन का आयोजन किया गया । वही षष्ठी सिंह रावल के घर से सभी पात्र व जनता श्री राम के भजन गाते हुए भरत मिलन स्थल पर पहुंचे । हनुमान व भरत के बीच संवाद हुआ तत्पश्चात राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न हनुमान , वशिष्ठ , सुमंत व केवटराज का मिलन हुआ। वही श्री राम का राज्याभिषेक किया गया और इस दौरान सुंदर भजनों का आयोजन हुआ और नृत्य किया गया । समापन अवसर पर श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने सफल आयोजन के लिए सभी पात्रों, दर्शकों , दानदाताओं, वह पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्ति किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूनियर से गाली गलौच करने पर सीनियर एमबीबीएस का छात्र हॉस्टल से निष्कासित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119