सितारंगज के युवक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप
रुद्रपुर। एक महिला ने सितारंगज के एक युवक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप था कि आरोपी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 1.5 लाख रुपये भी लिए हैं। मामले में मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। मंगलवार को एक महिला शिकायती पत्र लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा वह नौकरी की तलाश में थी। इसे लेकर उन्होंने सितारंगज निवासी एक युवक से संपर्क किया। आरोप था कि युवक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
वहीं उसे ब्लैकमेल कर 1.5 लाख रुपये ले लिए। आरोप था कि 25 जून को युवक उसे जगतपुरा से हरिद्वार ले गया और उसे एक होटल में चार दिन तक जबरन संबंध बनाए। फिर उसे वापस सितारगंज में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। एक जुलाई की सुबह किसी तरह मौका पाकर भागकर अपने पति को फोन कर जानकारी दी। इसपर उसका पति उसे लेकर थाना सितारगंज गया। आरोप था कि इस पर युवक ने उसके पति के खाते में 25 हजार रुपये डालकर मामले को रफदफा करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर जाने से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं -पुलिस ने संभाली कमान
ग्राफिक एरा भीमताल के दो दिवसीय मुनेरा 2025 का सफल समापन
गोवंश का कटा सिर मिलने से हंगामा, इलाके में तनाव; पुलिस-प्रशासन सतर्क
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हल्द्वानी मीडिया सेंटर में विचार गोष्ठी आयोजित