कैंसर की दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार -19 लाख की दवाएं और 8.85 लाख रुपये नकद बरामद

खबर शेयर करें

कैंसर मरीजों के लिए आपूर्ति होने वाली सरकारी दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का गाजियाबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों — विश्वास त्यागी (35), प्रिंस त्यागी (28) और आकाश शर्मा (34) — को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित सीजीएचएस (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) के तहत दिल्ली भेजी जाने वाली कैंसर की दवाओं को चोरी कर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेच रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आईटीआई में एससीवीटी कोर्स के लिए प्रवेश शुरू

पुलिस के अनुसार, आरोपी दवाओं पर लगी “सीजीएचएस के लिए सप्लाई, बिक्री के लिए नहीं” की मुहर मिटाकर उन्हें बाजार में सप्लाई करते थे। इतना ही नहीं, वे एक्सपायरी दवाएं भी धोखाधड़ी से बेच रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चितई मंदिर के पास बड़ा हादसा : दो कारों की टक्कर के बाद खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर रूप से घायल

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार से 19 लाख रुपये मूल्य की कैंसर दवाएं और 8 लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नौकरी न मिलने से था परेशान, युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी विश्वास त्यागी दवा दुकान संचालित करता है और पहले भी नकली दवा कारोबार में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस अब सप्लाई चेन और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119