स्मैक की डिलीवरी करने आ रहे तस्कर को एसओजी और पुलिस ने धर दबोचा -साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद


अल्मोड़ा। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम गत 2 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास अभियुक्त रेहान के कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-30/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
अभियुक्त स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था जिसे चेकिंग दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त जिसको स्मैक देने आ रहा था उसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही हैं और अभियुक्त का आपराधिक इतिहास को खगाला जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त रेहान उम्र- 28 वर्ष पुत्र नूरइस्लाम निवासी वार्ड न0- 30 उत्तर उजाला, बनभूलपूरा जनपद नैनीताल से बरामदगी- 13.10 ग्राम स्मैक,जिसकी कीमत- 3,93,000 /-रुपये है गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली व एसओजी पुलिस टीम-उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट -प्रभारी चौकी बेस सुन्दर लाल, चौकी बेस कोतवाली, राजेश भट्ट, एसओजी राकेश भट्ट, एसओजी इरशाद उल्ला, एसओजी शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com