लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खबर शेयर करें

काफलीखान । लक्ष्मी शिक्षा निकेतन विद्यालय दन्या में विकास खंड स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें जनपद स्तरीय प्रतिभागियों का चयन हुआ ।जनपद स्तरीय प्रतियोगिता प्रतिभागियों के चयन पर
व्यायाम प्रशिक्षक हरीश सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या में आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत व विद्यालय प्रबंधक मनोज जोशी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में 100 बालक बालिका ने प्रतिभाग किया।


जनपद स्तरीय चयनित अंडर 14 बालक वर्ग हिमांशु बोरा, गौरव जोशी, रमेश पंत, भुवन पांडे राoइoका आरासल्फड़, मनीष तिवारी एलoएसoएन दन्या । जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में चयनित दीक्षा, मंजू, अंजलि राoइoका आरासलपड़ से करिश्मा भट्ट, कृतिका, रचना जोशी एलoएसoएन दन्या से हुआ। जबकि
अंडर 17 बालक वर्ग में चयनित सागर पटवाल, हरीश रावत, ज्ञानेश कफलिया राoइoका दन्या व दीपक भट्ट, पंकज गोस्वामी, पंकज सिंह गालाकोटी, मनजीत सिंह, राoइoका आरासलपड़,
अंडर 17 बालिका वर्ग में चयनित दीक्षा जोशी, तारा भट्ट, काजल जोशी, ममता, विद्या जोशी राoइoका आरासलपड़, ज्योति बिष्ट, राoबाoइoका दन्या, जबकि अंडर 19 बालक वर्ग में चयनित सुमित कुमार, आदित्य पांडे, ललित सिंह, पवन भट्ट राoइoका दन्या व अंडर 19 बालिका वर्ग में रेखा बोरा राoबाoइoका दन्या का चयन हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएचसी हल्दूचौड़ में चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में मांगा जबाब


चौहान ने बताया की 13 सितंबर को जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के निर्णायक रेखा पंत, सविता, मिथिलेश पंत, रहे। प्रतियोगिता का संचालन बसंत पांडे ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन पांडे, हेमा नयाल, चंद्रा जोशी, गंगा सिंह बोरा, महेश पंत, आदि गणमान्य मौजूद थे। जबकि हरीश सिंह चौहान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119