भवाली निवासी सुबोध ने फतेह की माउंट रुद्रगैरा पर्वत चोटी, एसएसबी में फील्ड अफसर के पद पर हैं तैनात
-एवरेस्ट त्रिशूल सहित सहित अभी तक दो दर्जन से ज्यादा पर्वत किये है फतेह –
भवाली। एसएसबी के अभियान दल में शामिल आठ सदस्यीय दल ने 5819 मीटर ऊँचाई पर स्थित माउंट रुद्रगैरा पर्वत श्रृंखला पर फतेह हासिल कर तिरंगा फहराया है अभियान दल का नेतृत्व नगर निवासी एस एस बी में फील्ड अफसर सुबोध चंदोला ने किया भारतीय पुलिस पदक व गृह मंत्री पदक से सम्मानित सुबोध इससे पहले एवरेस्ट, कॉमेट, सतोपंथ, अभिगामीन, गंगोत्री वन, भगीरथी टू, त्रिशूल सहित विभिन्न पर्वत पर तिरंगा फेहरा चुके है।
अभियान के तहत कुल 29 सदस्यीय आरोहण दल में से 20 से ज्यादा ट्रेनी रुद्रगैरा स्थित बेस कैम्प में ही रुके जहा से आठ सदस्य पर्वतारोहियों ने आगे का सफर तय किया अभियान के तहत 14 सितम्बर को रुद्रगैरा बेस कैम्प से रवाना होने के बाद 22 सितम्बर सुबह 10:30 पर दल ने रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर झंडा फहराया जिसके बाद 22 सितम्बर की देर शाम रुद्रगैरा बेस कैम्प पहुचने के साथ ही 27 सितम्बर को गंगोत्री वापस पहुचे फील्ड अफसर सुबोध ने बताया कि दल को पर्वतारोहण के दौरान भारी बारिश ठंड सहित काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा अभियान दल में शामिल रहे जिनमे फील्ड अफसर सुबोध चंदोला मुख्य आरक्षी कैलाश चन्द्र जोशी आरक्षी नरेंद्र सिंह दिलदार सिंह प्रदीप सिंह प्रबल प्रताप सिंह अरविंद कुमार घाघरे इंद्र सिंह सिंह शामिल रहे।उनकी इन उपलब्धि पर नगरवासियो सहित उनके परिवाजनों गुरुजनों के हर्ष व्यक्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com