पुलिस उपाधीक्षक ने वरिष्ठ नागरिकों, व्यापार मण्डल व सीएलजी सदस्यों के साथ की बैठक

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण ।(अल्मोडा)। पुलिस उपाधीक्षक टीआर वर्मा रानीखेत द्वारा पुलिस चौकी भिकियासैंण में नगर पंचायत भिकियासैंण के वरिष्ठ नागरिकों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सी0एल0जी0 सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत द्वारा साईबर अपराध, महिलाओं से सम्बन्धित अपराध व समाज में नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया, तथा उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करते हुए बताया कि ऐप के माध्यम से आप घर बैठे सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल 5629 वोटो से जीती


इसके अतिरिक्त नगर भिकियासैंण में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु व्यापार मण्डल से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सुझाव माँगे गये, तथा दिये गये सुझावों में कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बाहरी लोगों के प्रवेश पर उन्होंने सख्त हिदायत दी कि उनका सत प्रतिशत पुलिस से सत्यापन हो, तथा किराये पर रख रहे बाहरी व्यक्तियों की जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती बीईजी सेंटर रूड़की में 11 से 21 दिसंबर तक


किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,1090,1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। गोष्ठी में पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी,काँ0 कुवंर राम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट भिकियासैण, भिकियासैंण के व्यवसायीगण संजय अग्रवाल, दीपक बिष्ट, देबगिरी गोस्वामी, श्रवण कुमार अग्रवाल,दरबान बिष्ट, बालम नाथ, विजय लटवाल,बिरेन्द्र बिष्ट,मौ इश्तयाक सहित अन्य सम्मानित वरिष्ठ नागरिक, सीएलजी सदस्य व चौकी भिकियासैंण के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119