जमीन में किया अतिक्रमण, भू-स्वामी ने एसडीएम को दिया पत्र

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से कविता रावल की रिपोर्ट
फुटसिल निवासी गिरीश चन्द्र धरियाल की पैतृक जमीन में उसी गांव के निवासी हरीश दुर्गापाल द्वारा विना सलाह परामर्श के २६ नवम्बर २०२२को जे सी बी चलाकर लगभग ३-४नाली भूमि को तहस नहस कर अपने घर तक सड़क निर्माण कर असंवैधानिक कार्य किया गया है,चूंकि गिरीश चन्द्र धरियाल वर्तमान में हलद्वानी रहने से गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा इसकी सूचना उन्हें २९-१२-२०२२को दूरभाष द्वारा मिली ,धरियाल द्वारा इसकी सूचना तहसीलदार गंगोलीहाट को दी गयी ,तहसीलदार द्वारा सम्वन्धित राजस्व उपनिरीक्षक को इसकी सूचना देने पर उपनिरीक्षक द्वारा ३०-११-२०२२ को तहस नहस की गयी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया है ।ज्ञातव्य है कि हरीश दुर्गापाल द्वारा वर्ष २०२० में भी इसी भूमि में रातों रात अवैधानिक तरीके से जे सी बी चलाकर भूमि तहस नहस कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया था ।


गिरीश धरियाल द्वारा उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट को मामले की शिकायत लिखित रुप में देते हुए प्रकरण की न्यायिक जांच कर दोषी के प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए ,यह भी लिखा गया है कि हरीश दुर्गापाल अपने को स्थानीय विधायक का करीबी वताते हुए उनकी आढ़ पर आये दिन एसा धृणित कार्यों को अंजाम दे रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119