फर्जी लाइसेंस और प्रतिबंधित परमिट वाली टैक्सी स्कूटियां सीज
हल्द्वानी। पर्यटकों को टैक्सी स्कूटियों के साथ फर्जी लाइसेंस भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यातायात पुलिस ने मल्लीताल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चार टैक्सी स्कूटियां सीज कर दीं।टीएसआई हरीश फर्त्याल टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुटे थे। इस दौरान चार टैक्सी स्कूटियां रोकी गईं। पूछताछ में स्कूटी चालकों ने खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए क्षेत्रीय ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड प्रस्तुत किए। पुलिस को दस्तावेजों पर शक हुआ, तो आगे पूछताछ की गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये पर्यटक नोएडा से घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि सुबह काठगोदाम पहुंचने पर स्कूटी किराए पर लेनी चाही, लेकिन उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इस पर स्कूटी मालिक ने उन्हें फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस देते हुए कहा कि अगर पुलिस पूछे, तो ये दिखा देना। टीएसआई ने बताया कि फर्जी दस्तावेज दिखाने और प्रतिबंधित परमिट के तहत टैक्सी स्कूटियों के संचालन पर चार लोगों संजय कुमार, अनुराग शौड़ी, राजू कुमार और सतीश के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जबकि चारों स्कूटियां सीज कर दी गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com