बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान सीखकर शिक्षक बनाएंगे बच्चों को निपुण

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न विकासखंडों में बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता और विद्यालय सुरक्षा के 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय फेरे का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए निदेशक राज्य अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) वंदना गर्बयाल कहा कि इस एफएलएन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का बोध कराने तथा उसकी समझ विकसित करना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण कौशल सिखा सकेंगे। एफएलएन के जिला समन्वयक डा. हेम जोशी ने शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग विद्यालय के सभी बच्चों के साथ करते हुए निपुण भारत के लक्ष्यों को पूर्ण करें।

द्वितीय फेरे में जिले के 11 विकासखंडों के कुल 900 से अधिक शिक्षक अपने अपने ब्लॉक में बुनियादी संख्या ज्ञान और गणितीय दक्षताओं के टिप्स प्राप्त करेंगे। उद्घाटन सत्र को बीईओ हरीश रौतेला और रवि मेहता ने भी संबोधित किया। वहां अंजू साह, दीपक पाण्डेय, पवन कुमार, दिनेश आर्या, स्वदेश शर्मा, कुमुद जोशी, ललित मोहन, बालम सिंह, हेमंत कुमार समेत तमाम विकासखंडों के एफएलएन ब्लॉक समन्वयक, मास्टर ट्रेनर्स और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भदता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119