अपात्रों के पास खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड मिलने पर होगी वैधानिक कार्रवाई-
देहरादून। अपात्रों के पास अंत्योदय योजना या खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड मिलने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। इसके लिए शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक उत्तराखंड में उत्तराखंड में 6,46,337 कार्ड रद्द हो चुके हैं। सचिव खाद्य एवं आपूर्ति का कहना है कि राज्य सरकार समय-समय पर राशन कार्डों के सत्यापन का अभियान चलाती है। जो लोग अंतोदय या गरीबी की रेखा से नीचे मानकों का पूरा नहीं करते, उनके राशन कार्ड बदले जाते हैं या उन्हें रद्द कर दिया जाता है।
आदेश में कहा गया है कि यदि अंत्योदय योजना या खाद्य सुरक्षा योजना कार्ड धारक मानक परिधि से बाहर हो गये हैं या पात्रता में नहीं आते हैं, तो वे खुद अपना कार्ड पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में जमा करा दें। जांच के दौरान कोई कार्ड धारक अपात्र पाया गया तो उसके विरुद्ध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com