स्मैक के विरुद्ध अभियान में मिली बड़ी सफलता- किराए की मोटरसाइकिल से कर रहे थे तस्करी-
सुशील खत्री
पिथौरागढ़,
स्मैक जैसे खतरनाक नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि
चौकी घाट पुलिस व एसओजी टीम ने 17.8 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और दो मोटर साईकिल सीज की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.05.2022 की प्रातः एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश पाण्डे प्रभारी , चौकी उनि अनिल कुमार के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम द्वारा घाट चौकी पर संयुक्त रूप से चैकिंग करते हुए चम्पावत की ओर से आ रहे दो मोटर साइकिलों में सवार 4 युवकों शाश्वत ओझा 22 वर्ष मोटर साईकिल बुलेट UKOSTA-3264 , शुभम राज पुत्र जीवन लाल निवासी ग्राम बजेटी उम्र 23 वर्ष, गौरव कुमार टम्टा पुत्र हरीश प्रसाद टम्टा लोधियागैर उम्र 22 वर्ष बुलेट संख्या UKOSTA-3293 , अंकित सिंह पुत्र खीम सिंह जाखनी तिराहा उम्र 20 वर्ष को रोककर चेक किया जिनके पास क्रमशः शाश्वत ओझा के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.8 ग्राम, शुभम राज के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.5 ग्राम, गौरव कुमार टम्टा के हैल्मेट से लगभग 3.9 ग्राम व अंकित सिंह के हेल्मेट से 26 ग्राम कुल 17.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस टीम द्वारा चारों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में पारा 8/21/60 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह बुलेट मोटरसाईकिल टैक्सी नम्बर की पिथौरागढ़ से दिनांक 04.05.2022 को किराये पर लेकर गये थे तथा स्मैक को नानकमता से लाकर पिथौरागढ़ में बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगणों से स्मैक के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। स्मैक के खिलाफ अभियान में
मनमोहन भण्डारी एसओजी , भुवन पाण्डे सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com