मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाखड़ा नदी में मिली अज्ञात युवती की लाश, पुलिस शिनाख्त में जुटी
हल्द्वानी। शनिवार की सुबह उस समय हडकंप मच गया जब मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाखड़ा नदी में एक अज्ञात युवती की लाश मिली। भाखड़ा नदी में शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकाला और आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाल रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखड़ा नदी में एक अज्ञात युवती का शव पड़े होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मुखानी पुलिस ने शव को कब्जे में उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे लामाचौड़ स्थित भाखड़ा नदी में युवती के शव की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आशंका जताई जा रही है कि युवती ने पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की हो। युवती के सिर पर चोट लगने से काफी मात्रा में खून भी बहा है।
युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि युवती के हाथ पर ए और छाती पर अजीम नाम लिखा टैटू गुदा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है। उन्होंने कहा शीघ्र ही युवती की शिनाख्त कर ली जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार