भारत स्काउट-गाइड का शिविर पाली में शुरू

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। उत्तराखण्ड भारत स्काउट- गाइड का चतुर्दिवसीय प्रथम / द्वितीय सोपान शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज पाली में विगत दिवस से आरम्भ हो गया है। इस अवसर पर शिविर संयोजक प्रमोद तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज पाली , शिविर संचालक स्काउट-राहुल कुमार एवं गाइड कैप्टन श्रीमती गुंजन पाठक , रा0इ0का0 तकुल्टी के स्काउट- गाइड प्रभारी मनोज सिंह रावत , सरोज असवाल , राजकीय इंटर कॉलेज उत्तमसानी स्काउट प्रभारी भानु वर्मा , गाइड प्रभारी कु0 गायत्री , रा0 क0 उ0 मा0 वि0 जालली गाइड प्रभारी श्रीमती मोनिका ने अपने-अपने विद्यालयोँ के scout – Guide स्काउट गाईडों को प्रतिभाग करवाया है। शिविर में 18 स्काउट और 30 गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं ।


प्रशिक्षकों ने ध्वज शिष्टाचार , नियम – प्रतिज्ञा , स्काउट आंदोलन की जानकारी , सैल्यूट , बांया हाथ मिलाना , प्राथमिक चिकित्सा , गाँठ -बन्धन , अनुमान लगाना आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्काउट गाइडों को दी है। शनिवार को दीक्षा समारोह के साथ ही 48 सदस्य स्काउट – गाइड संस्था के साथ जुड़ जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119