जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दुकानों में ही उपलब्ध होगा राशन-

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) ने उपभोक्ताओं को समय पर शत-प्रतिशत राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकारी सत्ता गल्ला विक्रेताओं को खुद राशन उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। रामनगर में डोर स्टेप योजना सफल होने के बाद विभाग ने हल्द्वानी के साथ ही जसपुर और गदरपुर में भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों में राशन पहुंचाना शुरू कर दिया है। जल्द ही अन्य ब्लॉकों के सस्ता गल्ला विक्रेताओं के दुकानों पर राशन पहुंचना शुरू हो जायेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने और खाद्यान्न की कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विभाग ने डोर स्टेप योजना लागू की है। इसके तहत सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को सीधे उनके दुकान पर खाद्यान्न का आवंटन किया जा रहा है। विगत दिनों नैनीताल जनपद में इस योजना की शुरूआत करने के बाद विभाग ने गदरपुर और जसपुर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को खाद्यान्न का आवंटन शुरू कर दिया है। जल्द ही टनकपुर, रुद्रपुर, सितारगंज, खटीमा, काशीपुर और किच्छा के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी दुकान पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में सस्ता गल्ला विक्रेता के दुकानों की संख्या है 677 के करीब है। पहले सस्ता गल्ला विक्रेताओं को राशन के लिए गोदाम पर आना पड़ता था। इसके अलावा कई बार उपभोक्ताओं को सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर राशन कम दिए जाने और समय से पहले राशन खत्म होने की दिक्कत से दो चार होना पड़ता था। अधिकारियों के अनुसार अब उपभोक्ताओं को दुकान पर आसानी से राशन मिल सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119