सिमली में सीता-राम स्वयंवर को देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
राज राजेश्वरी चंडिका देवी रामलीला मंडली सिमली की ओर से आयोजीत रामलीला के तृतिय दिवस पर सीता स्वयंवर का भव्य मंचन किया गया बुधवार को सीता स्वयंवर लीला को देखने के लिए राडखी मजियाडि बिध्यापीठ टटासू सैण डिम्मर सिमली सैनू कोली गैरोली मठोली बडगांव चूलाकोट पूडीयाणी जाट सुन्दर गांव जाट आदि गांवो की जनता उमड पड़ी।

सीता स्वयंवर मे देश विदेश से आये भिन्न राजा और महारथीयो ने धनुष भंग करने की जोर आजमाइस की लेकिन कोई सफल नहि हो सका इसी बीच लंका नरेश रावण धनुष यज्ञ को अपने द्वारा पूरी करने की बात रखी रावण ने धनुष खंडन का प्रयास किया तो देवताओ ने उसे ऐसा करने से रोक दीया लेकिन उसने जाते जाते एक प्रण जरूर किया कि एक दीन सीता को लंका मे जरूर लायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूल गई छात्रा 48 घंटे से लापता


अंत मे श्री राम ने धनुष भंग किया और सीता ने उनके गले मे जय माला डाल दी हिमालय पर तप फरशुराम कुछ ही में जनक दरबार पहुंचे और शिव के धनुष भंग देख कर कोरोधित हो उठे और और गुस्से में विवाह मंडप पर सभी लोगों को फरसे से खत्म करने की बात करने लगे लीला में परशुराम लक्ष्मण संवाद पर राम भक्तों ने खूब तालियां बजाकर पात्रों का उत्साह वर्धन किया रामलीला का संवाद तीन भाषाओं संस्कृत हिन्दी गढ़वाली किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119