जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत

खबर शेयर करें


पौड़ी। चौबटटाखाल के झल्लू गांव में रहने वाले तीन नेपाली मजदूरों ने एक सितंबर की शाम को जंगली मशरूम की सब्जी खाई। अगले दिन उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें नौगांवखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

जहां से उनको जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के एमएस डा.अडडाबाला विजय बाबू ने बताया कि बीते 2 सितंबर को नौगांवखाल से तीन नेपाली मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। इन तीनों ने जंगली मशरूम खाई थी। बताया कि मंगलवार की सुबह नेपाल निवासी 27 वर्षीय सुनीता की मौत हो गई है। जबकि नेपाल निवासी 28 वर्षीय गीता और हुरमत को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडीके जरिये आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोपी की पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत निरस्त -तीन दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण करने के निर्देश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119