श्रम विभाग के कैंप में हुई अव्यवस्था के लिए विभाग जिम्मेदार : बर्गली

खबर शेयर करें

नैनीताल जिले के गलनी-खनस्यो में शनिवार को लगे श्रम विभाग के कैंप में विभाग की लापरवाही और अव्यवस्था से हुई अराजकता और पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह बर्गली ने निंदा की। उन्होंने कहा कि कुछ जन प्रतिनिधियों द्वारा वहां पर अव्यवस्था फैलाई जा रही थी और अपने चहेतो को लाभ पहुंचाया जा रहा था जिसका खामियाजा श्रमिकों को नाराजगी जाहिर करने पर पुलिस की लाठियां खानी पड़ी, क्षेत्र के हजारों लोगों जिनमें महिलाएं भी थी पूरे दिन भर में मात्र कुछ लोगों को ही टूलकिट मिली लेकिन सैकड़ों लोग सुबह से देर शाम तक लाइन में खड़े रहने के बाद रात को घर को खाली हाथ लौटे।क्षेत्र के आम, गरीब श्रमिकों के साथ विभाग के कर्मचारियों, दलालों और पुलिस प्रशासन द्वारा बदसलूकी एव अभद्र व्यवहार किया गया।


विदित हो कि शनिवार को श्रमिक सुविधा केंद्र गलनी-खनस्यो में श्रम विभाग द्वारा टूलकिट वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें विभाग द्वारा की गई लापरवाही की वजह से काफी अव्यवस्था होने की वजह से अराजकता फैल गई थी जिस पर पुलिस प्रशासन ने श्रमिकों पर सख्ती से कार्रवाई की थी उसके पास श्रमिक सुविधा केंद्र में भगदड़ देखने को भी मिली थी। जिसकी पूरे क्षेत्र में सभी आम एव खास लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119