जिला पंचायत सदस्य ने लगाए पुलिस पर आरोप
मुनस्यारी, सुशील खत्री
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली से बेहद खफ़ा है। उन्होंने कहा कि अवैध स्नूकर सेंटरों से पुलिस अवैध वसूली कर रही है, इसलिए इन्हें बंद नहीं करना चाहती है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि बीते दिनों उनके द्वारा पुलिस थाने में अवैध स्नूकर सेंटरों को बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था। उस समय तैनात थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र ने आश्वासन दिया था कि उपजिला मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा जाएगा। मजिस्ट्रेट की अनुमति से जो स्नूकर सेंटर अपनी कानूनी वैधता साबित नहीं कर पायेगा, उसे सील कर दिया जाएगा।
इस आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था। मर्तोलिया का आरोप है कि पुलिस अपने वायदे से मुकर गरीब है। थानाध्यक्ष उन्हें जिला पंचायत पिथौरागढ़ की वार्षिक कर की पर्ची दिखाकर अवैध स्नूकर सेंटरों के पक्ष में माहौल बना रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सर स्नूकर सेन्टर से प्रतिमाह अवैध आमदानी हो रही है। इसलिए वह इन्हें चलाने के लिए खुद ही तर्क दे रही है। मर्तोलिया ने कहा कि पुलिस के अवैध संबंध पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर कहा कि वे अपने गोपनीय सूत्रों से इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर पुलिस की जिम्मेदारी का संदेश दे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com