डीएम ने सड़क किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाना है उसे तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने निर्माण खंड, प्रांतीय खंड अल्मोड़ा तथा संबंधितों को ट्रैफिक कमिंग उपायों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक प्रवर्तन की कार्रवाई होगी उतनी ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में ओवरलोडिंग वह ओवरस्पीडिंग की शिकायत हैं। उन क्षेत्रों में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी चालान की कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्कूली वाहनों की भी चेकिंग की जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक से पूर्व जो भी सूचनाएं उनके विभाग से आनी है उन्हें समय से प्रेषित कर दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही की जानकारी संबंधित विभागों से प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जो भी निर्देश बैठक में दिए जाते हैं उन पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, तहसीलदार व संबंधितों को निर्देश दिए कि शहर मे सीसीटीवी कैमरा व साइनेज को सुव्यवस्थित ढंग से लगाया जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों और लोगों को शहर की विस्तृत जानकारी एक साथ मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को गैर जमानती वारंट जारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119