लोकसभा चुनाव को कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने भी अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 39 लोगों को टिकट दिया गया है। उम्मीदवारों की पहली सूची में राहुल गांधी का नाम भी शामिल है जो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की गुरुवार को बैठक हुई थी।

इस दौरान छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। इसके बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज कर दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विजयादशमी पर्व पर विशेष...जानिए महत्व, पूजा विधि एवं कथा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119