संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में गणित में अमृतपुर के सुमित और अंग्रेजी में भद्यूनी की ज्योति प्रथम

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संकुल रानीबाग में मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगितायें हुई । मैथ्स विजार्ड में रा.प्रा.वि. अमृतपुर के सुमित पलड़िया ने प्रथम , रा.प्रा.वि.सलड़ी की कशिश पलड़िया ने द्वितीय तथा रा.प्रा.वि.रानीबाग के मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्पैल जीनियस में रा.प्रा.वि. भद्यूनी की ज्योति पलड़िया ने प्रथम , रा.प्रा.वि. सलड़ी की खुशी पलड़िया ने द्वितीय एवं कशिश पलड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । संकुल समन्वयक साजिया खातून ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये ।


प्रतियोगिता के सफल संचालन में अमृतपुर से अमिता क्वीरा , दोगड़ा से ऊषा , सलड़ी से हेमा आर्या, मोरा से गीता कनवाल, सूर्याजाला से मुन्नी चगेठा , रानीबाग से मीनाक्षी कपिल सहित सभी अभिभावकों ने अपना सहयोग दिया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धौलछीना से गुमशुदा नाबालिग हल्द्वानी से सकुशल बरामद

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119