कंडाराछीना महोत्सव में उमड़ रही है दर्शकों की भीड़-

खबर शेयर करें

हरगोविंद रावल
कंडाराछीना के छुरमल मंदिर में प्रत्येक वर्ष श्री छुरमल महोत्सव कंडाराछीना की ओर से महोत्सव लगाया जाता है यह 5 दिन का महोत्सव पिछले 8 वर्षों से लगातार लगाया जा रहा है यह महोत्सव 3 तारिक तक चलेगा।इस महोत्सव में तीसरे दिन विशाल ऐतिहासिक 32 फिट का मशाल(राखा)बनाया जाता है। आज महोत्सव का तीसरा दिन है।इस महोत्सव में राजकीय इंटर कालेज डोबालखेत ,जूनियर हाईस्कूल सुनयूडा के बाल कलाकार और स्थानीय कलाकारों के साथ पुण्यागिरी सांस्कृतिक मंच खटीमा, अल्मोड़ा सांस्कृतिक मंच और चम्पावत के लोक कलाकार भगवती के साथ विभिन्न कुमाऊनी कार्यक्रम किए गए ।

5 दिन के इस महोत्सव को प्रतिदिन 2:00 बजे दोपहर से शुरू किया जाता है देर शाम तक यह प्रोग्राम चलता है जिसमें कलाकारों द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है ।विशाल राखा को क्षेत्र के चारो गाँव खेती गाँव,टुंडाचौड़ा,इटाना और दुगई अगर ग्राम सभा के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओ द्वारा छुरमल मंदिर के चारो ओर परिक्रमा कर मंदिर प्रांगण में स्थापित किया जाता है । महोत्सव की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश भंडारी कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119