खनन व्यवसायियों की क्रशर स्वामियों को खुली चुनौती- नहीं बेचने देंगे रेता बजरी-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा आरबीएम की खरीद नहीं करने के निर्णय के खिलाफ बरेली रोड क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने मोटाहल्दू में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर क्रेशर संचालकों के उक्त निर्णय की निंदा करते हुए आपसी सहमति से तय किया कि जो स्टोन क्रेशर आरबीएम की खरीद नहीं करेगा उसे रेता बजरी की बिक्री भी नहीं करने दी जाएगी।

खनन व्यवसाई क्रेशर के मुख्य द्वार पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। खनन व्यवसायियों ने मई माह का टैक्स जमा कर दिया है तो स्टोन क्रेशर संचालक 3 मई से आरबीएम की खरीद नहीं करने की बात कर रहे हैं। बैठक में मौजूद तमाम खनन व्यवसायियों ने क्रेशर संचालकों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। बैठक के पश्चात सभी खनन व्यवसाई एवं मोटर मालिक तमाम स्टोन क्रेशरों में पहुंचे जहां उन्होंने खनन व्यवसायियों की ओर से बनाए गए नोटिस स्टोन क्रेशर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दिए। उसमें स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि जो भी स्टोन क्रेशर आरबीएम की खरीद नहीं करेगा, उसे रेता बजरी की बिक्री भी नहीं करने दी जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119