मां हाटकाली मंदिर में अष्टमी का भंडारा लगा
कविता रावल
मां महाकाली भक्त मंडली पिथौरागढ़ की तरफ से इस वर्ष भी अष्टमी के दिन हाटकाली के दरबार में भंडारे का आयोजन किया गया। पिथौरागढ़ मुख्यालय से आई टोली ने इससे पहले महाकाली के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण, सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की और भोग लगाया। भक्त मंडली ने दूर दराज से मां के मंदिर में पहुंचे भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
गौरतलब है कि मां महाकाली भक्त मंडली पिछले आठ वर्षों से हर वर्ष महाकाली मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन बड़ी श्रद्धा भाव से कर रही है। मंडली के अगुवाहक राजेश जोशी ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देखते हुए, वो हर साल प्रसाद बढ़ा रहे हैं। इस बार लगभग तीन हजार से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्त मंडली में दीपक गुप्ता ,गोकुल मखोलिया, उपेंद्र बिष्ट, गोविंद फर्सवान, मनीष, रवि, संजय, नवीन, शेखर, सोनू, कमल, सुखदेव, संगीता, सोनी, रवीना आदि ने अपना सहयोग दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com