बड़ी खबर…ओखलकांडा में दस दिनों से गुमशुदा छात्रा का शव बरामद, पुताई के लिए लाल मिट्टी लेने गई थी जंगल

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा कोटली में मंगलवार को कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक गुमशुदगी छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले 10 दिनों से गायब थी। जानकारी के अनुसार कोटला गांव निवासी गीता (19) पुत्री शेर सिंह 17 सितंबर की शाम के समय घर की पुताई के लिए लाल मिट्टी लेने गई थी। जब देर सायं तक वह घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। दूसरे दिन भी परिजनों ने गांव समेत आसपास काफी ढूंढखोज की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने 22 सितंबर को खनश्यूं थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई।

तब से ग्रामीण व पुलिस खोजबीन कर लोगों से पूछताछ कर रहे थे। ग्रामीणों को मंगलवार को घर से कुछ दूर पर गीता का शव पड़ा दिखाई दिया उन्होंने इसकी सूचना खनस्यूं पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष भुवन राणा ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। शव से बदबू आ रही रही थी। विधायक कैड़ा ने एसएसपी नैनीताल को फोन कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होना चिंता का बिषय है। उन्होंने एसएसपी को घटना की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।    ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। इधर क्षेत्र के लोग घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं। गायब होने के बाद लड़की का फोन भी स्विच ऑफ मिल रहा था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119