तोलकांडे के लोग तीन साल से पेयजल से वंचित-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। विकास खंड भिकियासैंण के ग्राम सभा तौलकान्डे वासी पिछले तीन वर्षों सै रामगंगा-चमड़खान पेयजल योजना से वंचित है, लेकिन विभाग मौन धारण कर गहरी नींद में अभी भी सोया है। ब्लाँक ज्येष्ठ प्रमुख संजय गडा़कोटी व उदित रावत स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले तीन साल से विभाग द्वारा रामगंगा – चमड़खान पेयजल योजना का कार्य इस गांव में पाईप लाइन बिछा कर किया, वह भी पाईप लाईनें आज जंक खा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क पार करते व्यापारी को स्कूटी ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

लेकिन तब से अभी तक एक भी बूँद पानी ग्रामवासियों को नहीं मिल पाया। हर घर नल हर घर जल की योजना पर संकट गहरा गया है। उन्होने कयी बार विभागीय अधिकारियों से मौखिक व लिखित सूचना दी, लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान में जूं नही रैंग रही है, उन्होने तुरंत ही इस योजना को ठीक करने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119