दोषमुक्त करने के खिलाफ जनवादी मेला समिति ने किया धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 9 नवम्बर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा इकाई ने छावला हत्या एवं बलात्कार काण्ड के तीनो दोषियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषमुक्त करने के फ़ैसले के खिलाफ बद्रेश्वर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया , प्रदर्शन में केन्द्र सरकार एवं दिल्ली पुलिस की मामले को कमजोर किए जाने में संलिप्तता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज न्याय की निष्पक्षता पर अतिक्रमण तेजी से हो रहा है जिसके चलते महिला कानूनों को कमतर और हल्का किया जा रहा है न्याय एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, दिलदहला देने वाले गंभीर मामलों में जिनमे सीधे तौर भाजपा आर एस एस जैसे सत्तासीनो की संलिप्तता रही है आज भाजपा सरकार उन्हे बाइज़्जत बरी कर रही है, बिल्किस बानो मामले के दोषियों की रिहाई एक गंभीर सवाल छोड़ती है, उत्तराखंड में अंकिता भण्डारी, पिंकी, ममता ना जानें कितने महिलाओ के मामले न्याय की बाट जोह रहे हैं यैसे में न्याय के दरवाजों पर सत्तासीनों द्वारा लगाई जा रही सलाखें इंसाफ का गला घोटती नज़र आ रही है, और लोकतंत्र का भी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

आखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा इकाई मांग करती है कि उच्चतम न्यायालय छावला कांड में अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार कर उसे तत्काल पलटकर आरोपियों को दोषयुक्त बरकरार कर उनकी सजा बहाल करे, अन्यथा महिला समेत तमाम प्रगतिशील ताकते सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगी और आन्दोलन करेगी।प्रदर्शन में जिला सचिव पूनम तिवारी, कोषाध्यक्ष राधा नेगी, कार्यकारिणी सदस्य भानु पांडे, सरस्वती, कांता नेगी,पार्वती रावत, तारा, जया, समेत कई महिलाओं ने भागेदारी की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119