राष्ट्र के करोड़ों किसान जुड़े प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम से-

खबर शेयर करें

प्रधानमंत्री ने राष्ट को समर्पित किया विश्व का प्रथम नैनो यूरिया संयंत्र-
नैनीताल जनपद के 15 सहकारी समितियों के 3200 किसानों ने प्रधानमंत्री के
लाइव कार्यक्रम को देखा-

हल्द्वानी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलोल, गांधीनगर, गुजरात से विश्व का प्रथम नैनो यूरिया संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। जो आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आत्मनिर्भर कृषि, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम है। इस अवसर पर इफ्को क्षेत्रीय अधिकारी दीपक आर्य ने जनपद नैनीताल के 15 सहकारी समितियों एवं कोटाबाग में स्थित गिनतीगांव के महिला समूह ने अपने सहकारी समितियों से जुड़े किसानों की बैठक आयोजित कर गुजरात के इफ्को कलोल में चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया।

हल्द्वानी विकासखंड का कार्यक्रम कुंवरपुर किसान सेवा सहकारी समिति गौलापार में
सम्पन्न हुआ। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता एवं कुंवरपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र
बिष्ट, चंदन सिंह नेगी, संचालक मंडल, उत्तराखंड के प्रगतिशील कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा, पूर्व हल्द्वानी मंडी उपाध्यक्ष रविंद्र रैकुनी के उपस्थिति में गांधीनगर कलोल गुजरात में चल रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्र के किसानों को दिखाया गया। इसी तरह लाखन मंडी किसान सेवा सहकारी समिति चोरगलिया में समिति अध्यक्ष प्रकाश बेलवाल की अध्यक्षता, कालाढूंगी किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, जनपद नैनीताल के अन्य समिति कोटाबाग, बैलपड़ाव, रामनगर पूर्वी एवं पश्चिमी, मालधनचौड़, कस्याली, पदमपुरी सरना, ओखलकांडा जैसे दूरस्थ समितियों में समिति
अध्यक्ष, सचिवों, जिला सहायक निबंधक बलवंत सिंह मनराल, खंड विकास अधिकारी सहकारिता के सहयोग से क्षेत्र के किसानों में नैनो तकनीक से निर्मित नैनो यूरिया के विषय में जागरूकता लाने के लिए उपर्युक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119