दुःखद खबर…दादी के अंतिम संस्कार में गया पोता सरयू नदी में डूबा, मौत

खबर शेयर करें

चम्पावत। बाराकोट ब्लॉक के रेगरु क्षेत्र से दुखद घटना सामने आ रही है। रेगरु गांव के राई के नरेंद्र राम की माता देवकी देवी का सोमवार को निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार करने रामेश्वर घाट ले जाया गया। दादी के अंतिम संस्कार में उनका पोता संदीप कुमार (20) पुत्र नरेंद्र कुमार भी गया था।

अंतिम संस्कार के बाद संदीप कुमार अपने दोस्त के साथ सरयू नदी में नहाने लगा तथा अन्य ग्रामीण कुछ दूरी पर नहा रहे थे, उसके दोस्त रवि ने बताया अचानक संदीप गहरे पानी में चला गया और डूब गया। रवि के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने संदीप को नदी से बाहर निकला। सूचना पर बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा संदीप को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिनीयर सिटीजन ने ट्रेडिंग कर कमाई के झांसे में गंवाए 84 लाख
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119