क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से करें समाधान : नैनवाल बहुउद्देशीय शिविर में उठी पुलिस चौकी खोलने की मांग

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। सरकार जनता के द्वार के तहत विकास खण्ड के इन्टर कॉलेज  बासोट में बृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक नैनवाल ने सभी विभागों के लगे स्टालों का निरीक्षण कर उनसे जानकारी ली। शिविर में क्षेत्र से आये दर्जनों लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हीलाहवाली कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने आम लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जो आज जनता के द्वार तक पहुंच रही हैं। इसमें किसी भी तरह की कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी।


    शिविर में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराधा त्रिपाठी, एडीओ समाज कल्याण राजेन्द्र सिंह बिमोली के अलावा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पंत के निर्देशन में डॉ. पियूष रंजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शिविर में मानसिक रोगों के सात, हड्डी रोगों के आठ, नाक, कान के दो व आंखों के रोगियों के प्रमाण पत्र बनाये गये। शिविर में बासोट निवासी तिलोचन करगेती, नन्द किशोर उप्रेती व संदीप खुल्वे ने विधायक से क्षेत्र में हो रही अराजकता व चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस चौकी खोलने की मांग की। शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, गौरा देवी, विद्युत, श्रम, कृषि, पर्यटन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन आदि से संबधित समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, डीएसओ दिब्या पाडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराधा त्रिपाठी, एडीओ समाज कल्याण राजेन्द्र सिंह बिमोली, सहायक श्रम आयुक्त आशा पुरोहित, एसडीएम सल्ट डॉ. गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, बीडीओ आरएस बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता, बीडी नैनवाल, सतीष पांडे, तरूण फुलारा, भुवन चन्द्र, दिनेश घुघत्याल, संजय अग्रवाल, बालम नाथ, तिलोचन करगेती, चन्दन नाथ, बीरु बिष्ट आदि मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना दिवस पर नेत्र शिविर लगाया


-शिविर में महिलाओं ने पहाड़ी उत्पाद बेचा

भिकियासैण। शिविर में जीवन ज्योति ग्राम संगठन हऊली की महिलाओं ने पहाड़ी उत्पाद गहत, भट, जखिया, सन्तरा, माल्टा,नीबू की बिक्री कर सना नीबू बेचा। जिसका स्वाद विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119