चर्चा का विषय बनी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपने आप चल रही व्हील चेयर, व्हील चेयर के चलने की घटना कैमरे में कैद

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां लगे सीसीटीवी में देर रात एक व्हील चेयर के चलने की घटना कैद हुई है। लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं, वहीं अस्पताल कर्मचारी फर्श के ढलान और तेज हवा को कारण बता रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में मेडिकल कॉलेज बेस परिसर में व्हील चेयर के अपने आप चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के बाहर फर्श में एक व्हील चेयर बिना किसी सहारे के अपने आप आगे बढ़ रही है। यह वीडियो हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

व्हील चेयर के चलने की वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। कई लोग इसे मेडिकल कॉलेज में भूत-प्रेत की बात कह रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि बीते साल पहले जिला अस्पताल में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी। अस्पताल कर्मचारियों का मानना है कि व्हील चेयर फर्श के ढलान में होने और हवा के वेग से चल रही है। वहीं, मामले में प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि अस्पताल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे अंधविश्वास जैसी बातों को बल मिले। उन्होंने ऐसा कोई मामला होने से इनकार किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119