व्यापारी विनोद मेहता का असमय देहांत, गंगोलीहाट में शोक की लहर

खबर शेयर करें

कविता रावल ।
गंगोलीहाट के अमृत कंप्यूटर के स्वामी विनोद मेहता का मात्र 36 साल की उम्र में हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रविवार की रात्रि दुःखद निधन हो गया । खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और गंगोलीहाट के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई ।मेहता की दो नाबालिक लड़कियां हैं । सोमवार को रामेश्वर के घाट पर बिनोद मेहता का अंतिम संस्कार किया गया।

वही भाई दीपक मेहता , रवि मेहता व ताऊ त्रिलोक सिंह मेहता ने चिता को मुखाग्नि दी ।युवा व्यापारी के निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक , उपाध्यक्ष हितेश खाती, सचिव सचिन बिष्ट , कोषाध्यक्ष सुरेश उप्रेती , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर रावल, जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, जिला महासचिव प्रदीप पंत, जिला सचिव कृष्ण सिंह बोहरा, हंसा पाठक , कालिका रावल , वीरेंद्र रावल , सोनू रावल , निर्मल रावल ,प्रमोद मेहरा , अशोक मेहरा , बलबीर मेहरा , विमल रावल , मुकेश रावल , राम सिंह बिष्ट , राजेंद्र बिष्ट , हेमराज रावल , किशन उप्रेती , कल्याण सिंह धानिक सहित कई व्यापारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है । वही गंगोलीहाट के मुख्य चौराहे पर व्यापारियों ने शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119