चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर पूर्व फौजी निकला

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

-रिटायरमेंट में 28 लाख रुपए शेयर मार्केट मे दुबाए

-फिर अपनी पत्नी के जेवर बैंक में गिरवी रखे उसे शेयर मार्केट में हार गया

-पत्नी व बच्चे छोड़कर पिथौरागढ़ चले गए, फिर करने लगा चोरी व चैन लूटने की घटनायें

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। बीते कुछ दिनों से मुखानी में चैन स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर आर्मी से सेवानिवृत्त कर्मी है। चोर के पास से लूटी गई 2 चैन और एक चोरी की गयी स्कूटी भी बरामद हुई है। चोर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।मुखानी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक महिलाओं के साथ दो चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो गयी। मुखानी के दयाल बिहार व प्रगति विहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं से चैन छीनने की घटना को अंजाम दिया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियो को अलर्ट कर ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने इलाके के आसपास के 800 सीसीटीवी कमरे खंगाल डाले। रविवार को लामाचौड़ चौकी के पास वसुंधरा विहार जाने वाले मार्ग पर कालाढूंगी रोड पर एक काले रंग की स्कूटी एक्टिवा के संग भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भवानी दवानी, पोस्ट ब्गापानी मुनस्यारी पिथौरागढ़ हाल निवासी तल्ली बमौरी अमरावती कालौनी हल्द्वानी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उक्त स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर उसने बताया कि यह स्कूटी उसने भट्ट कालोनी नवाबी रोड से चुराई थी। स्कूटी की डिग्गी देखने पर उसमें एक नम्बर प्लेट यूके 04 टी 8497 बरामद हुई। पकडे गए व्यक्ति के बैग से तलाशी लेने पर उसके बैग से 2 सोने की चैन बरामद हुई जो उसने 3 अगस्त और 28 अगस्त को मुखानी क्षेत्रान्तर्गत दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर से लूटी थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान उसके द्वारा घटना के दिन पहने हुए कपडे भी बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया वर्ष 2022 में वह आर्मी से रिटायर हुआ है। रिटायरमेंट में 28 लाख रुपए मिले थे जिसे शेयर मार्केट मे लगाये लेकिन पैसा डूब गया। फिर अपनी पत्नी के जेवर बैंक में गिरवी रखे जो पैसे मीले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिये लेकिन उसे शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने के कारण माली हालत खबर होती चली गयी। इस बीच पत्नी व बच्चे छोड़कर पिथौरागढ़ चले गए। इसके बाद उसने चोरी व चैन लूटने की घटना को अंजाम देने लग गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी, एसआई बलवंत कम्बोज, एसआई हरजीत सिंह, एसआई रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, रविंद्र खाती, सीसीटीवी एक्सपर्ट इसरार, धीरज सुगडा शामिल रहे।

मुखानी में चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर पूरे शातिराना तरीके से घटनाओं को अंजाम देता था। वह चैन लूटने की घटना करने से पहले स्कूटी चुराकर उसे कही दूर एकान्त स्थान पर खड़ा कर देता था और एक दो दिन बाद वहा टुकटुक व अन्य किसी माध्यम से आकर स्कूटी लेकर चैन लूटने की घटना को एंजाम देता था। चूंकि अभियुक्त पहाड़ का रहना वाला था, इसलिए यहा बुजुर्ग महिलाओं से पहाड़ी में बात करके उनका ध्यान भटकाकर चैन छीन लिया करता था। अपनी पहचान छुपाने के लिए वह सिर में बिग व मुंह में मास्क का प्रयोग करता था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद घटना...मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से दस लोगों की मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119